Mahtari Vandan Yojna 2025 : फिर से खुला पोर्टल जानिए कैसे करें आवेदन!”

Mahtari Vandan Yojna 2025 : छत्तीसगढ़ की सबसे चर्चित योजना महतारी वंदन योजना को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है यह अपडेट योजना के फिर से खुलने से संबंधित है विभाग के मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने खुद ही इस बारे में मीडिया के सामने बातचीत करते हुए जानकारी दिया है।

mahtari vandan yojna 2025
mahtari vandan yojna 2025

Mahtari Vandan Yojna 2025 : News :-

लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा योजना की शुरुआत से पहले बड़े पैमाने पर महतारी वंदन योजना के तहत आवेदन भरे गए थे एक आंकड़े के अनुसार प्रदेश के 70 लाख महिलाओं ने योजना के लिए आवेदन किया था ।

महतारी वंदन योजना की आवेदन के लिए फिर से पोर्टल खोला जाएगा और फिर से आवेदन लिया जाएगा योजना की प्रथम चरण में बहुत से महिलाओं का नाम छूट गया था ऐसे में उनका इंतजार है की दूसरी चरण में उन्हें आवेदन करने का मौका मिल सके ।

महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश के महिलाओं को हर महीने राज्य सरकार की ओर से एक – एक हजार रुपए उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से डाले जाते हैं इस तरह सालाना ₹12000 दिए जाते हैं ।

छत्तीसगढ़ प्रदेश के 70 लाख से अधिक महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है इस योजना पर हर महीने सरकार की तरफ से 700 करोड रुपए खर्च किए जाते हैं योजना की शुरुआत इसी साल के मार्च महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  जी के द्वारा वर्चुअल की गई थी ।

Mahtari Vandan Yojna 2025 : आवश्यक दस्तावेज :-

  • आधार कार्ड
  • पिता या पति का आधार कार्ड
  • पति का पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • तलाकशुदा होने की स्थिति में उसका प्रमाण पत्र
  • विधवा होने की स्थिति में आवेदिका के पति का मृत्यु प्रमाण पत्र आदि।

Mahtari Vandan Yojna 2025 :  आवेदन कैसे करें :-

नीचे दिए गए चरणों  के अनुसार भरें ताकि आपको फॉर्म भरने में गलती ना हो

  • सबसे पहले आप महतारी वंदन योजना फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए। फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने महतारी वंदन योजना का फॉर्म पीडीएफ फॉर्मेट में ओपन हो जाएगा।
  • अब आपको यह फॉर्म डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकाल लेना है।
  • प्रिंट कर लेने के बाद सबसे पहले हितग्राही की जानकारी भरिए –
    • आवेदिका का प्रकार (विवाहित/विधवा / तलाकशुदा / परित्यक्ता)
    • आवेदन की तिथि
    • आवेदिका का नाम (जो आधार कार्ड में दर्ज है)
    • पति का नाम
    • आवेदिका की जन्मतिथि (आधार कार्ड के अनुसार)
    • जन्मतिथि के सत्यापन हेतु प्रमाण पत्र संलग्न करें (जन्म प्रमाण पत्र/ आधार कार्ड/ 10वी या 12वी की मार्कशीट/ ड्राइविंग लाइसेंस आदि)
    • आवेदिका की जाति
    • आवेदिका का वर्ग (SC / ST / OBC / General)
    • आवेदिका पिछड़ी जनजाति श्रेणी की है तो हाँ चुने और नहीं है तो नहीं चुनें।
    • जिला
    • क्षेत्र
    • ब्लॉक
    • सेक्टर
    • गाँव / वार्ड
    • आंगनबाड़ी केन्द्र का नाम
    • आवेदिका का आधार नंबर
    • पति का आधार नंबर
    • आवेदिका और उसके पति का पैन नंबर
    • राशन कार्ड अधिकारी का नाम (ऑप्शनल)
    • राशन कार्ड का नंबर
  • उपरोक्त जानकारी देने के बाद अब हितग्राही के पात्र / अपात्र की जानकारी दर्ज करें –
  • क्या आप या आपके परिवार का कोई सदस्य सरकार के अंतर्गत शासकीय विभाग /उपक्रम /मण्डल /स्थानीय निकाय में स्थायी /अस्थायी /संविदा पदों पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ग मे कर्मचारी या अधिकारी है? इसका जवाब देने के लिए हां या नहीं का विकल्प चुनें।
    • क्या आप पेंशन भोगी हैं? हां या नहीं का विकल्प चुनें।
    • क्या आपके (आवेदिका) परिवार का कोई भी सदस्य पूर्व या वर्तमान सांसद विधायक या सरकार के बोर्ड, निगम, मण्डल के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष है? हां या नहीं का विकल्प चुनें।
    • क्या आप या आपके परिवार का कोई सदस्य आयकर दाता है? हां या नहीं का विकल्प चुनें।
  • अब हितग्राही के बैंक का विवरण दर्ज कर लें –
    • बैंक का नाम
    • IFSC कोड
    • अकाउंट नंबर
  • इसके बाद जो दस्तावेज आपके पास उपलब्ध हैं, उनकी प्रतियां आवेदन फार्म के साथ संलग्न कर दें।
  • महतारी वंदन योजना फॉर्म की पुनः जांच कर लें और सारी जानकारी की पुष्टि करने के बाद इस फॉर्म को आंगनवाड़ी केंद्र में जमा कर दीजिए।
  • इस तरह आप Mahtari Vandana Yojana Form भरकर योजना के लिए आवेदन कर सकेंगे

Mahtari Vandan Yojna 2025 : योजना के उद्देश्य :-

  1. महिलाओं के स्वावलम्बन एवं उनके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार को बनाये रखना
  2. महिलाओं को आर्थिक रूप अधिक स्‍वावलम्‍बी बनाना
  3. परिवार स्तर पर निर्णय लिये जाने में महिलाओं की प्रभावी भूमिका को प्रोत्साहित करना

इन्हे भी पढ़े :- 

1. मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा ऋण ब्याज अनुदान योजना 

2.  Cg psc bharti 2024 : 341 पदों पर भर्ती (छत्तीसगढ़)

3. Cg Railway bharti 2024 : 12वीं पास के लिए 3445 पदों पर भर्ती

 

Leave a comment