CGBSE 10th, 12th Result 2024 : सीजी बोर्ड यानी छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) आज कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा। रिजल्ट तैयार हो चुका है। नतीजे दोपहर 12:30 बजे जारी होंगे।
CGBSE CG Board Result 2024 : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) आज 9 मई को दोपहर साढ़े 12 बजे 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा। सीजी बोर्ड रिजल्ट cgbse.nic.in पर चेक किया जा सकेगा। नतीजे के साथ दोनों परीक्षाओं के टॉप-10 की सूची भी जारी किए जाएंगे। 10वीं व 12वीं दोनों का परिणाम एक साथ घोषित किया जाएगा। दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट तैयार करने का काम पूरा हो चुका है। अब नतीजे घोषित होने का इंतजार है। प्रदेश की लोकसभा की बची हुई 7 सीटों के लिए 7 मई को मतदान थे। इसके बाद ही नतीजे घोषित किए जा रहे हैं। छात्र- छात्राओं की काउंसिलिंग के लिए सीजी बोर्ड ने टोल फ्री नंबर 1800- 233-4363 भी जारी किया है। इस नंबर पर 1 से 15 मई तक सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन टेलीमानस के टोल फ्री नंबर 14416 पर 24 घंटे मुफ्त परामर्श मिलेगा। इस वर्ष छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) की 10वीं की परीक्षा 2 मार्च 2024 से 21 मार्च तक, वहीं 12वीं की परीक्षा 1 मार्च, 2024 से 23 मार्च तक हुई थी। इस वर्ष छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षाओं के लिए लगभग 6.10 लाख विद्यार्थी पंजीकृत थे। 12 वीं में 2 लाख 62 हजार छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी थी और 10 वीं के लिए 3 लाख 47 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था। हर साल की तरह इस बार भी 10वीं 12वीं का परिणाम एक साथ जारी होने के आसार हैं।
पिछले साल 10 मई को सीजी बोर्ड रिजल्ट घोषित हुए था। 12वीं का रिजल्ट 79.96 प्रतिशत रहा था जबकि 10वीं का रिजल्ट 75.5 प्रतिशत रहा था। 10वीं में राहुल यादव ने टॉप किया था और 12वीं में विधि ने 98.2 फीसदी अंक के साथ टॉप किया था। वर्ष छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पिछले साल भी 10वीं 12वीं रिजल्ट एक साथ 14 मई को जारी किया था
CG Board Result 2024 : सीजी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा में मौका CG Board Result 2024 सीजी बोर्ड परिणाम में जो विद्यार्थी 1 या 2 विषयों में फेल होंगे। उन्हें सप्लीमेंट्री परीक्षा के जरिए पास होने का मौका मिलेगा। वहीं, 2 या 2 से अधिक सब्जेक्ट में फेल होने वाले स्टूडेंट्स को फेल करार दिए जाएंगे।
CG Board Result 2024 : रीचेकिंग कराने का मिलेगा मौका CG Board Result 2024 : सीजी बोर्ड परिणाम जारी होने के बाद बाद अगर किसी भी विद्यार्थी को लगता हैं कि, मेरा नंबर उम्मीद से कम आया हैं तो वे अपनी कॉपियों की फिर जांच या मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकेंगे। सीजीबीएसई रिजल्ट की घोषणा के समय रीचेकिंग कराने की तिथियों का भी ऐलान होगा। अमूमन 15 दिन का समय दिया जाता हैं। इसके लिए फीस का भगनान भी करना होगा
यहाँ देखें अपना रिजल्ट