CCPL – Chhattisgarh Cricket Premier League

CCPL - Chhattisgarh Cricket Premier League

IPL के बाद CCPL का चढ़ेगा खुमार 7 जून से 16 जून तक होगी 6 टीमों के बीच कड़ी टक्कर 
Suresh Raina बनाए गए CCPL के Brand Ambassador

CCPL में कुल 6 टीम होंगी :-

CCPL के 6 टीमों के नामकरण 6 शहरों और 6 जानवरों के नाम के आधार पर रखा गया है
1 बस्तर बाइसन – जिसका कप्तान होंगे शशांत चंद्राकर
2 बिलासपुर बुल्स- इसका कप्तान होंगे शशांक सिंह
3 रायगढ़ लायंस – इसके कप्तानी करेंगे शुभम अग्रवाल
4 रायपुर राइनोज- इसका कप्तानी करेंगे अमनदीप सिंह
5 राजनांदगांव पैंथर – इसका कप्तान होंगे अजय मंडल
6 सरगुजा टाइगर्स- इसका कप्तान होंगे आशुतोष सिंह

छत्तीसगढ़ में कहाँ पर होगा CCPL:-
राजधानी रायपुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम शहीद वीर नारायण स्टेडियम में खेला जाएगा CCPL का मैच एक दिन में खेला जाएगा 2 मैच ,यह मैच रात 8 बजे खेला जाएगा.15 तारीख को सेमीफाइनल मैच होगा और 16 तारीख को फाइनल मैच खेला जाएगा.

CCPL FIRST MATCH :-

सीसीपीएल की 7 जून से शुरुआत हो रही है. पहला मैच रायपुर राइन्होज और बिलासपुर बुल्स टीम के बीच खेला जाएगा. सीसीपीएल को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो गई है. छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ की ओर से रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मुकाबले को लेकर जानकारी दी गई है

CCPL RAIPUR :-

सीसीपीएल यानी कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग की धूम छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रही है. यह आयोजन छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की ओर से किया जा रहा है. इस लीग के सारे मैच नया रायपुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होंगे. इसकी तैयारी लगभग पूरी हो गई है. इस मैच का लुफ्त मैदान में दर्शक फ्री में उठा सकेंगे. इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. साथ ही इसका सीधा प्रसारण भी निजी चैनल में किया जाएगा. इसकी जानकारी छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के डायरेक्टर विजय शाह ने प्रेसवार्ता के दौरान दी है.

CCPL CHHATTISGARH मुख्य अतिथि :-

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय यहां मुख्य अतिथि होंगे. इसके अलावा मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य भी मौजूद रहेंगे.

विजेता टीम को मिलेगा 15 लाख रुपए का इनाम:- 

विजय शाह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, “मैच के बीच में यदि कोई दर्शक कैच पकड़ता है, तो उसे 10,000 रुपया दिया जाएगा. इसके अलावा स्लो ओवर करने वाली टीम पर पेनल्टी भी लगेगी. इस सीसीपीएल के दौरान बीसीसीआई और आईपीएल के नियमों का पालन किया जाएगा. उसी निमय के तहत यह मैच खेला जा रहा है. सीसीपीएल में विजेता टीम को 15 लाख और उप विजेता टीम को 11 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा.

 

Leave a comment