About – Viral Taza

About :-

मेरा नाम राम और मैं  छत्तीसगढ़ राज्य जिला कवर्धा की रहने वाला हूँ। मै viraltaza.com वेबसाइट का संचालक हूँ।

viraltaza.com वेबसाइट के मध्यम से लोगो को सरकारी व प्राइवेट जॉब सम्बन्धी जानकारी वेबसाइट के माध्यम से फ्री में प्रदान करना है।

हमारा उद्देश्य है कि रोजगार समाचार को ऑनलाइन के माध्यम से बढावा देना है। आज के डिजिटल युग में हर कोई ऑनलाइन गूगल में जॉब्स ढूंढ़ते है और नौकरी चाहे सरकारी हो या प्राइवेट लेकिन कई ऐसे क्षेत्र है जहा समाचार पत्र नहीं पहुँच पाते जिससे उन्हें समय पर जानकारी नहीं मिल पाता है। व जानकारी के आभाव में सही समय पर जानकारी न मिलने के कारण नौकरी नहीं मिल पाता

हमारा एक प्रयास है की हम लोगो को फ्री में घर बैठे नौकरी की जानकारी देना है | ताकि सरकारी नौकरी मिलने में आसन हो |

viraltaza.com वेबसाइट में क्या जानकारी मिलता है 

इस वेबसाइट में राज्य और केंद्र सरकार की रोजगार समाचार और एडमिट कार्ड, सिलेबस और माडल आंसर, और परीक्षा परिणाम को प्रकाशित किया जाता है और साथ में शिक्षा से जुड़े जानकारी को भी प्रकाशित किया जाता है वेब के माध्यम से।