EMI:- छत्तीसगढ़ की पहली धमाकेदार वेब सीरीज EMI :- Kahani karja ke
छालीवुड छत्तीसगढ़ में पैसे से संबंधित पहली बार बनने जा रही है वेब सीरीज “EMI कहानी कर्जा के” 21 तारीख को होगा रिलीज
रायपुर छालीवुड में पहली बार वेब सीरीज भी शामिल होने जा रहा है छत्तीसगढ़ के नव युवाओं ने पहले छत्तीसगढ़ी वेब सीरीज बनाई है वेब स्टोरी की कहानी ड्रामा कॉमेडी है जिसके माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने की कोशिश की गई है इसमें कंपनी द्वारा लोन देने लोन की पैनाल्टी और किस तरह से कंपनी लोन रिकवरी करती है जैसे बातों को दिखाया गया है
EMI Kahani Karja Ke वेब सीरीज के जरिए यह भी बताया जाएगा की भविष्य के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग कैसे किए जाएं | वेब सीरीज 21 अप्रैल को मया टीवी सीजी में रिलीज होगा
वेब सीरीज के भाग:-
इसमें 30-30 मिनट के चार एपिसोड होंगे। पहले ये सीरीज छत्तीसगढ़ी भाषा में सीरीज होगी। उसके बाद इसे हिंदी में रिलीज किया जाएगा। इसके सेकंड सीजन की भी प्लानिंग चल रही है। सीरीज के राइटर राहुल यादव और गौरव रत्नाकर शुक्ला हैं। गौरव ने डायरेक्शन भी किया है। प्रोड्यूसर संजय लाल हैं। लीड रोल में आरजे सिद्धांत शर्मा और लीड एक्ट्रेस की भूमिका रेशमा जैन ने निभाई है।
EMI(कहानी कर्जा की ) :- इस वेब सीरीज की कहानी राइटर और डायरेक्टर के अनुभव के आधार पर लिखा गया है
फिल्म के राइटर राहुल यादव और गौरव रत्नाकर शुक्ला मुंबई में रहते हैं। राहुल ने बताया कि में पिछले 8 सालों से मुंबई में हूं। में और गौरव दोनों साथ में ही राइटिंग करते हैं। गौरव डायरेक्टर भी है। राहुल ने जी म्यूजिक टाइम्स म्यूजिक के साथ ही शिल्पा राब के लिए गीत परिदें और मैथिली ठाकुर के लिए शिव, राम और कृष्ण जी पर भी गाना लिखा है। उन्होंने बताया कि वेब सीरीज बनाने की प्लानिंग हमारी पहले से ही थी। हम कुछ ऐसे कॉन्सेप्ट की तलाश में थे, जो कॉमन से और लोगों को रिलेट करे। एक बार में किसी कारण से लोन नहीं चुका पाया था, उसकी रिकवरी के लिए बैंक वालों ने बहुत परेशान किया। वही बात दिमाग में आई और हमने इस पर कहानी लिखने की सोची। आज हर कोई लीन लेता है और छोटी कमाई बालों को अपनी फाइनेंशिल प्लानिंग के बारे में पता नहीं होता है।
EMI कहानी कर्जा के शूटिंग 9 दिन में किया गया:-
वेब सीरीज की कहानी बैकुंठपुर में रहने वाले एक बेरोजगार युवक की है, जिसकी शादी शिक्षक से होती है। लड़का शादी के लिए सामान लेने के लोन लेता है। उसके बाद उसे पैसे चुकाने की समस्या सोती है। इसमें लोन लेने के बाद की समस्या के साथ ही कैसे अपनी सैलरी को मैनेज किया जा सकता है, जैसी जानकारी कॉमिडी के जरिए दी जाती है। वेब सीरीज की पूरी शूटिंग दिनों के भीतर ही भिलाई के आस-पास हुई है।
Cg web series watch online
Cg web series episodes
News 18 अनुसार समय के साथ हमारा छत्तीसगढ़ी Web Series की लोकप्रियता बढ़ती जा रही हैं