Mahindra XUV 3XO Launch: आज लॉन्च होगा महिंद्रा कंपनी की ये नई SUV, लॉन्च से पहले कंफर्म हुए ये 6 फीचर्स

Mahindra XUV 3XO Launch: आज लॉन्च होगा महिंद्रा कंपनी की ये नई SUV, लॉन्च से पहले कंफर्म हुए ये 6 फीचर्स
Mahindra XUV 3XO

Table of Contents

Mahindra XUV 3XO Launch: आज लॉन्च होगा महिंद्रा कंपनी की ये नई SUV, लॉन्च से पहले कंफर्म हुए ये 6 फीचर्स

Mahindra XUV 3XO Price का खुलासा होना तो फिलहाल बाकी है लेकिन आज लॉन्च से पहले ही अब तक इस SUV के 6 फीचर्स कंफर्म हो चुके हैं. इसके अलावा ये Upcoming SUV एक लीटर तेल में कितना माइलेज देगी? इस बात का भी खुलासा लॉन्च से पहले ही कर दिया गया है.

आज महिंद्रा की नई SUV लॉन्च होने वाली है, पिछले काफी समय से Mahindra XUV 3XO से जुड़े टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. इन टीजर्स को देखने के बाद बहुत से ग्राहक ऐसे भी होंगे जो इस एसयूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे. ऑफिशियल लॉन्च में अब बस कुछ ही घंटे बचे हैं, आइए आप लोगों को लॉन्च से पहले इस बात की जानकारी देते हैं कि अब तक कंपनी इस कार के कौन-कौन से फीचर्स लॉन्च से पहले ही कंफर्म कर चुकी है.

लॉन्च इवेंट का आगाज 29 अप्रैल 2024 यानी आज दोपहर 4 बजे से होगा. Mahindra XUV 3XO के लिए अलग से यूट्यूब और X (ट्विटर) अकाउंट भी तैयार किया गया है, आप घर बैठे इस यूट्यूब अकाउंट के जरिए भी इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे.

Mahindra XUV 3XO Features: कंफर्म हैं ये 6 फीचर्स

  • साउंड सिस्टम: यूट्यूब और ऑफिशियल साइट पर पोस्ट किए गए टीजर्स को देखने से इस बात का पता चलता है कि इस गाड़ी में 7 स्पीकर Harman Kardon ऑडियो सिस्टम मिलेगा.

  • क्लाइमेट कंट्रोल: इस Upcoming SUV में ग्राहकों को डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम का भी फायदा मिलेगा. ये फीचर गाड़ी में बैठे लोगों और ड्राइवर को ऐप के जरिए एसी का टेंपरेचर एडजस्ट करने की सुविधा देता है. ये फीचर केवल कुछ ही वेरिएंट्स में दिया जाएगा.

  • सनरूफ और सीट्स: इस एसयूवी में फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स और पैनोरमिक सनरूफ का फायदा मिलेगा. इसके अलावा ऐप के जरिए फ्रंट और रियर डीफॉगर को भी कंट्रोल कर पाएंगे.

  • कनेक्टेड कार और Adrenox कनेक्ट टेक्नोलॉजी: इस लेटेस्ट महिंद्रा कार में ग्राहकों को कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी. इसके अलावा इस कार में Adrenox कनेक्ट टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल हुआ है. इसका मतलब यह है कि आप अपने फोन में Adrenox कनेक्ट ऐप के जरिए गाड़ी के टेंपरेचर को आसानी से कंट्रोल कर पाएंगे.

Mahindra XUV 3XO Mileage

नई गाड़ी खरीदने से पहले हर कोई पूछता कि कार कितना माइलेज देती है, यही वजह है कि कंपनी ने लॉन्च से पहले ही इस बात को कंफर्म कर दिया है कि आखिर ये एसयूवी कितना माइलेज देगी. टीजर से पता चला है कि एक लीटर फ्यूल में ये कार 20.1 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगी और 0 से 60 की रफ्तार पकड़ने में इस कार को 4.5 सेकंड का समय लगेगा.

Mahindra XUV 3XO Price: इतनी हो सकती है कीमत

महिंद्रा की इस एसयूवी में मिलने वाले इन सभी फीचर्स को देखने के बाद ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस गाड़ी की कीमत 8 लाख 50 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) से 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक हो सकती है. यह अभी केवल अनुमान है, ऑफिशियल कीमत से पर्दा लॉन्च इवेंट के दौरान बस अगले कुछ घंटों में उठ ही जाएगा.

Mahindra XUV 3XO Launch Live: सेफ्टी पर महिंद्रा का फोकस

महिंद्रा ने गाड़ी में सेफ्टी फीचर्स का खास ख्याल रखा है। इसमें Level-2 ADAS को महत्‍वपूर्ण सेफ्टी फीचर के तौर दिया गया है। इसमें ऑटो-होल्ड, हिल-स्टार्ट और हिल डिसेंट असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Mahindra XUV 3XO Launch Live: इन गाड़ियों से है मुकाबला

लॉन्च हुई Mahindra XUV 3XO का मुकाबला मार्केट में पहले मौजूद नेक्सन, सोनेट, वैन्यू जैसी गाड़ियों से होता है।

Mahindra XUV 3XO Launch : पावर और परफॉर्मेंस

1.2 लीटर पेट्रोल 109bhp और 200Nm

1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल 129bhp और 230Nm

1.5 लीटर डीजल 115bhp और 300Nm

Mahindra XUV 3XO Launch : कीमत वेरिएंट वाइज

वेरिएंट्स कीमत (एक्स-शोरूम) दिल्ली

  • MX1 Pro 7.49 लाख रुपये

  • MX2 Pro 8.99 लाख रुपये

  • MX2 Pro AT 9.99 लाख रुपये

  • MX3 9.49 लाख रुपये

  • AX5 10.69 लाख रुपये

  • AX5L MT 11.99 लाख रुपये

  • AX5L AT 13.49 लाख रुपये

  • AX7 12.49 लाख रुपये

  • AX7L 13.99 लाख रुपये

Mahindra XUV 3XO Launch : वेरिएंट की डिटेल

1.2-litre MPFi टर्बो पेट्रोल वेरिएंट में MX1, MX2 Pro, MX3, MX3 Pro, AX5 वेरिएंट मिलते हैं।

1.2-litre TGDi (direct injection) टर्बो पेट्रोल में AX5L, AX7, AX7L वेरिएंट में मिलते हैं।

1.5-litre डीजल में MX2, MX2 Pro, MX3, MX3 Pro, AX5, AX7, AX7L वेरिएंट मिलते हैं।

Mahindra XUV 3XO Launch : बुकिंग डिटेल

इसके लिए बुकिंग 15 मई से शुरू होने वाली है और डिलीवरी 26 मई से शुरू होगी।

Mahindra XUV 3XO Launch : मिल रहा हार्मन कार्डन ऑडियो सिस्टम

XUV 3XO में Harman Kardon Audio सिस्टम दिया गया है। इसमें 7 स्पीकर साउंड सिस्टम, बास इनहांसर, ऑडियो सेटिंग के लिए 6 मोड्स दिए गए हैं।

Mahindra XUV 3XO Launch Live: इंजन और ट्रांसमिशन

Mahindra XUV 3XO को दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें mStallion G12 TGDi टर्बोचार्ज्ड MPFI इंजन मिलता है, जो 130ps की पावर और 230एनएम का टॉर्क पैदा करता है। दूसरा इंजन D15 VGT इंजन है, जो 117 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क निकालने में सक्षम है। जबकि, ट्रांसमिशन के तौर पर 6 स्पीड AISiN ऑटोमैटिक और 6 स्पीड ऑटोशिफ्ट प्लस ऑप्शन मिलता है।

Mahindra XUV 3XO: ड्यूल टोन प्रीमियम इंटीरियर के साथ आएगी एसयूवी

एक्‍सटीरियर के साथ ही इंटीरियर को भी ड्यूल टोन थीम पर रखा गया है। इसके साथ ही इसमें सॉफ्ट टच लेदर को भी दिया जा सकता है। एसयूवी में सीट्स को Beige और डैशबोर्ड के ऊपरी हिस्‍से को Black रंग की थीम के साथ दिया जाएगा।

Mahindra XUV 3XO: एसयूवी के एक्‍सटीरियर में होंगी ये खूबियां

एसयूवी के एक्‍सटीरियर में ड्रॉप डाउन एलईडी डीआरएल, नए हेडलैंप, ट्रांइएंगलुर इंसर्ट के साथ नई फ्रंट ग्रिल को दिया गया है। इसके अलावा इसके रियर में सी शेप एलईडी कनेक्टिड टेल लैंप मिलते हैं।

Mahindra XUV 3XO Features: एसयूवी में मिलेंगे बड़े काम के फीचर्स

महिंद्रा की इस एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाएगा। इसमें अपने सेगमेंट के सबसे बड़े पैनोरमिक सनरूफ के साथ ही वेंटिलेटिड फ्रंट सीट, फ्रंट और रियर डिफॉगर, कनेक्टिड कार तकनीक, ड्यूल जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल, एप के जरिए कई फीचर्स को एक्‍सेस करने की सुविधा मिलेगी।

Leave a comment