रायपुरः PM Modi CG Visit लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। पहले दिन उन्होंने जांजगीर-चांपा के सक्ती और महासमुंद लोकसभा के धमतरी में जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद वे रायपुर पहुंचे और राजभवन में ठहरे हैं। अब इसे लेकर छत्तीसगढ़ में राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस ने राजभवन में पीएम मोदी के रुकने को लेकर आपत्ति जताई है। कांग्रेस पार्टी ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया है। पार्टी ने चुनाव आयोग में इसकी शिकायत भी की है।
PM Modi CG Visit :- आमतौर पर यह देखा जाता है कि पीएम मोदी जब भी किसी राज्य में सभा के लिए जाते हैं तो देर रात वापस दिल्ली लौट जाते हैं, लेकिन पीएम मोदी छत्तीसगढ़ में 6 बजे से पहले ही सभा खत्म करने के बाद भी दिल्ली नहीं लौटे। उन्होंने रायपुर को रात्रि विश्राम के लिए चुना।
PM Modi Raipur Rally प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुरू हो रहे दो दिवसीय दौरे के लिए छत्तीसगढ़ पहुंचने वाले हैं। पीएम 23 अप्रैल को जांजगीर-चांपा और धमतरी में रैली के बाद रायपुर में राजभवन में विश्राम करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर रायपुर में सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। साथ ही पीएम की सुरक्षा में सेंध न लग सके इसके लिए अभेद्य रणनीति बनाई गई है।
पीएम मोदी के आने से कुछ समय पहले सुरक्षा के दावे हुए असफल , एक बाइक सवार युवकों को रोक नहीं पाई पुलिस :-
पीएम मोदी के रायपुर प्रवास से पहले ही पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था के दावे फेल हो गए। दरअसल, पीएम के रायपुर आने से एक दिन पहले राजभवन में पीएम की सुरक्षा को लेकर रिहर्सल चल रही थी। इसी दौरान यहां एक बाइक पर सवार तीन युवक सुरक्षा में सेंध लगाते हुए रफूचक्कर हो गए।
सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने बाइक सवार लड़कों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वो पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गए। अब पीएम के प्रवास से पहले सुरक्षा के दावों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रायपुर यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी की जारी
बता दें कि लोकसभा चुनाव में प्रचार को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं। राजभवन पहुंचने वाले सभी रास्तों को मंगलवार शाम चार बजे से बुधवार सुबह 10 बजे तक के लिए सील किया गया है। इन रास्तों पर आमजन की आवाजाही पर रोक रहेगी। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस ने इसके मद्देनजर को देखते हुए हवाई यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है।